Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरप्रधानमंत्री आवास योजना को लगा पलीता, पात्रों का नहीं बना आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना को लगा पलीता, पात्रों का नहीं बना आवास

प्रधान अपने चहेतों के बनवा रहे आवास
जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

बहसूमा। जहां केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों वह जरूरतमंद लोगों के लिए आवास बनाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान अपने चाहेतो का घर बनाने की सिफारिश व कवायद में लगे हुए हैं । क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों घर है जो आज जर्जर हालत में है जिन्हें सरकार द्वारा कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। बताते चलें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी जमुना देवी उम्र 95 वर्ष आज भी कच्चे मकान में अपने विकलांग बेटे सुदेश पाल उम्र 45 वर्ष के साथ रहती है। मकान की हालत इतनी जर्जर हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमें दोनों मां-बेटे की जान भी जा सकती है। वृद्ध जमुना देवी ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म दो बार भर चुकी है लेकिन उसका मकान आज तक नहीं बन पाया है । पीड़ित महिला जमुना देवी ने बताया की मौसम बरसात का आ चुका है उन्हें डर है कि कहीं तेज बारिश में घर गिर ना जाए और कोई बड़ी घटना न हो जाए।

वृद्ध महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु कई वर्ष पहले हो चुकी है उनके दो पुत्र हैं बड़े का नाम मांगेराम उम्र 50 वर्ष है जो अलग रहता है। छोटा पुत्र सुदेश उम्र 45 वर्ष विकलांग है जो अपनी माँ के साथ रहता है। वृद्ध महिला ने बताया कि आज तक किसी भी ग्राम प्रधान ने उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ जैसे विधवा पेंशन व विकलांग बेटे को पेंशन आदि का कोई लाभ नहीं दिलवाया हैं। जब वर्तमान ग्राम प्रधान विशेष सिरोही ने से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला का घर जर्जर हालत में है। जल्द ही वृद्ध महिला का फॉर्म भरवा कर केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी और वृद्ध महिला व विकलांग बेटे दोनों की पेंशन बनवाई जाएगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img