Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरराजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई

राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई

अर्जुन सिंह

हस्तिनापुर। हस्तिनापुर क्षेत्र के रानी नगला ग्राम में स्थित राजेश पायलट इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे व किसानों गरीबों के मसीहा स्वर्गीय राजेश पायलट की पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि राजेश पायलट पूर्ण रूप से राष्ट्र को समर्पित भाव रखने वाले व्यक्तित्व थे क्योंकि उन्होंने पायलट के तौर पर एयरफोर्स में राष्ट्र की सेवा की थी ।

इसलिए वे कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की देश विरोधी मानसिकता को समझते थे इसी बात से मुखर होकर 1997 में उन्होंने सोनिया गांधी के प्रत्याशी सीताराम केसरी के विरुद्धअध्यक्ष पद का चुनाव लड़कर यह सिद्ध कर दिया था कि वे किसी भी कीमत पर सोनिया गांधी की देश विरोधी मानसिकता को भारत देश में लागू नहीं होने देंगे ऐसे अदम्य साहस व वीरता की प्रतिमूर्ति थे राजेश पायलट उनकी सोच थी कि जब तक किसानों के बेटे उन पदों तक नहीं पहुंच जाते जहां से सरकारी नीतियां क्रियान्वित होती हैं तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता वास्तव में उनका संपूर्ण जीवन देशहित में समर्पित था ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलावर सिंह पोसवाल ने कहां कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ही हमने अपने गांव में इस विद्यालय को स्थापित किया है । साथ ही प्रधान सोनवीर पोसवाल ने कहां कि राजेश पायलट हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं हम हमेशा उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्य करेंगे इस अवसर पर सौरव पोसवाल हिंदू जागरण मंच वह अनुज वाल्मीकि रजनीश विश्वकर्मा कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img