Thursday, May 2, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादपूर्व प्रधान काले सिंह नंबरदार की 42 की पुण्यतिथि मनाई

पूर्व प्रधान काले सिंह नंबरदार की 42 की पुण्यतिथि मनाई

मेरठ । हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्राम रानी नगला में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में ग्राम पंचायत रानी नगला के पूर्व प्रधान काले सिंह नंबरदार की 42 वी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई । इस अवसर पर काले सिंह नंबरदार के पौत्र व भारतीय जनता पार्टी जनपद मेरठ के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने बताया कि उनके दादा जी गरीबों मजदूरों के सच्चे हितेषी थे । उन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों परिवारों को अपनी जमीन देकर बसाने का काम किया था । प्रधान काले सिंह नंबरदार सन 1962 से सन 1972 तक ग्राम पंचायत रानी नगला के प्रधान पद पर आसीन रहे प्रधान रहे थे । साथ ही उनका जीवन राष्ट्रप्रेम व मानवता से परिपूर्ण था । जिसके लिए उन्होंने ग्रामोत्थान व शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से अपने चाचा भरत सिंह व परिवार जनों के सहयोग से अपनी निजी जमीन स्कूल बनाने को दान देकर गांव में प्राइमरी स्कूल स्थापित कराया । उनके संबंध तत्कालीन कलेक्टर मेरठ मारीच से मित्र वत थे । प्रधान काले सिंह नंबरदार उस समय के एक प्रतिष्ठित, सामाजिक, राजनीतिक व्यक्ति थे । हाताम सिंह नंबरदार नंगली वाले व गरीबा सिंह नंबरदार सैफपुर वाले उनके घनिष्ठ मित्र थे ।

उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा ग्रामोत्थान देश हित में कार्य किए । आज उन्हीं से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज व देश के लिए कार्य करना ही हमारे लिए सौभाग्य की बात है । इसलिए हम हमेशा उनके पद चिन्हों पर चलकर ही कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर राजपाल सिंह महिपाल सिंह ,मा० कंवरपाल सिंह , सब इंस्पेक्टर कृष्ण वीर पोसवाल ,राजकुमार, सतीश अमरपाल सिंह, कुमार, महेश मा० लोकेश कुमार कुमार ,मगन सिंह ,सुभाष चंद, चेतन फौजी परविंदर कुमार, मनिंदर विमल पोसवाल, कुमार आर्यन पोसवाल, आयुष पोसवाल ,विमल पोसवाल, बादल ,आदित्य पोसवाल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img