Saturday, May 18, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबाद20 से 31 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा: जिला पूर्ति अधिकारी

20 से 31 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा: जिला पूर्ति अधिकारी

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। जिला पूर्ति अधिकारी, गाजियाबाद डॉ सीमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फेस 3 के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में अच्छादित अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड संबद्ध यूनिटों पर माह मई 2021 की 20 तारीख से 31 तारीख तक निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 5 किलोग्राम ( 03 किग्रा0 गेहूं एवं 02 किग्रा0 चावल ) प्रति यूनिट दिया जाएगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टिबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दिनांक 29 मई 2021 से 31 मई 2021 के मध्य अनुमन्य होगी।

वितरण की अंतिम तिथि 31 तारीख होगी जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण संपन्न किया जाएगा। वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, जिसके लिए उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। जिसे एक समय में 5 से अधिक उपभोक्ता ना रहे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 2 उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम 1 मीटर की दूरी रखी जाए।

निशुल्क खाद्यान्न वितरण के समय जिला अधिकारी के द्वारा नामित नोडल अधिकारियों भ्रमण सील रहेंगे, जिसमें अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई है। जो भ्रमण शील रहकर पारदर्शी खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराएंगे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img