Wednesday, May 15, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादस्वास्थ्य राज्यमंत्री  ने 4 बिंदुओं पर जिला अधिकारी को लिखा पत्र

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  ने 4 बिंदुओं पर जिला अधिकारी को लिखा पत्र

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद । स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने 4 बिंदुओं पर जिला अधिकारी को पत्र लिख निर्देश दिए। अतुल गर्ग ने पहले बिंदु में हॉस्पिटलों के बिलों के भुगतान के संबंध में मरीजों के परिजनों की आ रही शिकायतों के निस्तारण में मनमाने पैसे वसूलने वालों पर कार्यवाही किए जाने हेतु कुछ दूरभाष व व्हाट्सएप नंबर और कुछ अधिकारियों का नियुक्त किया जाना अति आवश्यक है यदि अधिकारियों की कोई समस्या है

तो इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे लोगों से सहयोग लिया जा सकता है ऐसा मेरा व्यक्तिगत विचार है। दूसरे बिंदु में दाह संस्कार में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु दूरभाष नंबरों का सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है। तीसरे बिंदु में कोविड के कारणों से हो रही मृत्यु में उपचार को लेकर हो रही लापरवाही के बारे में प्रतिदिन मेरे व माननीय मुख्यमंत्री जी के पास शिकायतें पहुंच रही हैं

इन सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु एक कमेटी गठित करना आवश्यक है जो प्रतिदिन मृत्यु के कारणों की रिपोर्ट दे सकें। यदि इसमें कोई समस्या अधिकारियों को लेकर आ रही है तो आई एम ए का सहयोग लिया जा सकता है। चौथे बिंदु में कहां की कोविड कमांड सेंटर में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित हो और वह सभी का फोन उठाएं, विशेषकर सांसद, महापौर, विधायक एवं पार्षद इत्यादि सभी जनप्रतिनिधियों का फोन उठाएं एवं ना उठा पाने की दशा में कॉल बैक किया जाना आवश्यक हो।

पत्र में अतुल गर्ग ने जिक्र करते हुए यह भी कहा कि मेरे द्वारा आपको सूचित करने पर हॉस्पिटल के बिल भुगतान राशि को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा परिजनों को मृत शरीर नहीं सौंपने के प्रकरण में आपके हस्तक्षेप करने पर मृत शरीर परिजनों को सौंपा गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img