Thursday, April 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशहापुड़गंगा में गांव की गंदगी का पानी जाने से ग्रामीणों में आक्रोश,...

गंगा में गांव की गंदगी का पानी जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, नमामि गंगे के कार्यकर्त्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जन सागर टुडे संवाददाता

गढ़मुक्तेश्वर  :   हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव पुष्पा वती पूठ में गांव की गंदगी का गंदा पानी की नालियों पुष्पावती पूठ में गंगा में डाले जाने पर ग्रामीणों में रोष है।
पूठ में गंगा में गंदे पानी जाने से बुद्धवार को नमामि गंगे के ग्राम संयोजक महेश केवट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत के विरुद्ध विरोध प्रर्दशन कर नारेबाजी की।
बताते चलें पुष्पा वती पूठ में उमा भारती जल संसाधन मंत्री नमामि गंगे की 2013 में आयीं थीं जिन्होंने पूठ को मौडर्न और पक्का घाट बनाने की घोषणा की थी।
खुले में शौच मुक्त करना और गंगा किनारे तटीय गांव में जैविक खाद से खेती कराने की बात कही थी।

अब जब प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार जो गौ और गंगा पर विशेष ध्यान देना और गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए कटिबद्ध है

लेकिन यहां आज भी जो नजारा है वो बेहद ही शोचनीय है गंगा में गंदगी जाना उचित नहीं। इस अवसर पर घमंडी पहलवान,बिरमानंद, अशोक केवट, माधो केवट, काले, बब्बर, धर्मपाल , हरिश्चंद्र खडगवंसी आदि लोग मौजूद रहे।

वहीं पंचायत सचिव मौहम्मद खालिद से बात की तो उन्होंने बताया कि 32 सोख्ते बनाये गये हैं। लेकिन वहीं सोख्ते बंद पड़े बताये गये हैंI

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img