Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबाददेश के मीडिया कर्मी,और टीवी चैनल बालों से हाथ जोड़ कर,(अपील)

देश के मीडिया कर्मी,और टीवी चैनल बालों से हाथ जोड़ कर,(अपील)

देश महामारी की चपेट में है,पर सकाआत्मक सोच दिखाएं, ना कि नराआत्मक,ऐसे में टीवी चैनल वाले और मीडिया कर्मी ही उनकी आत्मविश्वास को बढ़ावा दे सकते हैं

दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया

गाजियाबाद भाजपा नेता एवं उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता का कहना है कि दिल्ली सरकार के  लॉक डाउन का आदेश आते ही,फिर प्रवासी मजदूरों में खलबली मच गई,आनंद विहार बस अड्डे पर और कौशांबी बस अड्डे पर हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लग गया,जिससे महामारी और फैलने का खतरा बढ़ गया,प्रशासन लगातार सतर्क है,और नागरिकों की हौसला अफजाई में लगा हुआ है,पर हम नागरिकों का भी फर्ज बनता है,कि शासन प्रशासन का साथ दें,सबको मालूम है कि कोरोना एक महामारी का रूप ले चुका है पर उससे निजात भी आप लोगों का आत्मविश्वास और हिम्मत दिला सकता है,प्रवासी मजदूरों से भी में हमारी अपील है,जीवन भी जरूरी है,और जीविका भी,अगर हम लोगों की लापरवाही से कोविड-19 हम पर फिर से हावी हुआ है,तो हमारी हिम्मत और हमारा आत्मविश्वास ही उस पर जीत दिला सकता है,देश के मीडिया कर्मियों और टीवी चैनल वालों से हाथ जोड़ कर अपील है,कि वह हमेशा सकाआत्मक सोच दिखाएं,ना कि नराआत्मक,दिल को विचलित करने वाली तस्वीरों को देश की जनता को बार-बार ना दिखाएं,और उनका हिम्मत बढ़ाने का साहस करें,उनको बताएं कि हम कोविड-19 पर विजय प्राप्त कैसे कर सकते हैं,मीडिया एक देश का चौथा स्तंभ है,और हर नागरिक मीडिया और टीवी चैनल वालों की हमेशा हौसला अफजाई करता रहता है,कोरोना वायरस पर विजय करने वाले 85 परसेंट है,आप सब से अनुरोध है,नागरिकों का हौसला बढ़ाएं 2 गज की दूरी और मास्क लगाने का फायदा नागरिकों तक पहुंचाएं,देश लड़ रहा है,और विपक्ष ऐसे में भी अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा,देश सबका है,हमें देश के लिए लड़ना है,भारत देश को कोविड-19 मुक्त बनाना है,प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं,

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img