Thursday, September 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनधमाल मचाएगा लोक गायक बलवीर बावरा का होली गीत

धमाल मचाएगा लोक गायक बलवीर बावरा का होली गीत

जनसागर टुडे

वाराणसी – अपनी मधुर आवाज और अच्छे एक्टर के रूप में प्रसिद्ध लोक गायक बलवीर बावरा का होली के रंगों से भरा हुआ होली गीत शूट हो चुका है जो बहुत जल्द आपके सामने आएगा ! गायक बलवीर बावरा ने इस बात की जानकारी स्वयं दी है ! बलवीर बावरा का कहना है कि मैं वही गाना चाहता हूं जो हमारे दर्शकों को पसंद आए क्योंकि दर्शकों की पसंद ही मेरी पसंद है और मैं चाहता हूं कि उनका प्यार मुझे हमेशा मिलता रहे !

आपको बता दें कि बलवीर बावरा द्वारा गाया हुआ कई गीत जिनमें “मनिहरवा नाप ले ले बा,  गोरिया हो 30 जनवरी के,   पसंद बाड़ू बबूआन के ,खाके लहरी रे, और कमरिया दुखाता राजा जी, प्रमुख रहे हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद  आया था ! अपने चाहने वालों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए बलवीर बावरा ने कहा कि आप सभी लोग मेरे प्रति और मेरे गाए हुए गीत के प्रति अपना प्यार दुलार आशीर्वाद बनाए रखें जिससे कि मैं अपने भविष्य में और भी आगे बढ़ सकूं
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img