Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनअरविन्द अकेला कल्लू का सबसे सुपर हिट सांग "संगे पलंग पs सुतब...

अरविन्द अकेला कल्लू का सबसे सुपर हिट सांग “संगे पलंग पs सुतब ना” रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर

जनसागर टुडे

वाराणसी -भोजपुरी सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू का सबसे सुपर हिट सांग “संगे पलंग पs सुतब ना” आज रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। अरविन्द अकेला कल्लू का यह गाना पी आर ए फिल्मस के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभी तो इसका ऑडियो सांग आउट किया गया है पर जल्द ही इसका विडियो भी आउट किया जाएगा। दर्शकों को अभी से इसके विडियो का इंतेज़ार हो गया है।अरविन्द अकेला कल्लू की सुरीली आवाज़ वाले इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है जबकि संगीत तैयार किया है छोटू रावत ने। इस सांग की परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। पीआरए फिल्मस की टीम में प्रोड्युसर राजीव रंजन सिंह, को ऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह हैं।अरविन्द अकेला कल्लू का यह छेड़छाड़ वाला गीत श्रोताओं और दर्शको के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। अरविन्द अकेला कल्लू ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है जिसे सुनकर आप इसे बार बार सुनना चाहेंगे।
अरविन्द अकेला कल्लू इस गीत में एक शादीशुदा औरत के दिल की बात कह रहे हैं कि वह अपने पति से कह रही है कि मै तुम्हारे साथ पलंग पर साथ में नहीं सोऊंगी, तुम मुझे बहुत तंग करते हो। इसका कांसेप्ट शानदार है और भोजपुरी दर्शकों के लिए बेहतरीन तोहफा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img