Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनसइयां हमार धनवान बा, के बाद राघव और बंटी बाबा होंगे एक...

सइयां हमार धनवान बा, के बाद राघव और बंटी बाबा होंगे एक दूसरे के जानी दुश्मन

जनसागर टुडे
वाराणसी – वी एंड यू फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “सइयां हमार धनवान बा” के बाद फिल्म निर्माता शंभू वर्मा एक बार फिर से  नई फिल्म बनाने की तैयारी में है ! निर्माता शंभू वर्मा इस बार फिर से राइजिंग स्टार राघव पांडे और खलनायक बंटी बाबा को साथ लेकर एक साथ दो फिल्में बनाने जा रहे हैं ! आने वाली इस फिल्म में राइजिंग स्टार राघव और बंटी बाबा एक दूसरे की जानी दुश्मन का रोल निभाने का काम करेंगे ! इनकी दुश्मनी का कारण फिल्म में हीरो बने राघव की गर्लफ्रेंड से खलनायक बंटी बाबा जबरदस्ती शादी करने का प्रयास किया जाना हैं  ! फिल्म में खलनायक बने बंटी बाबा द्वारा किए जा रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाला कोई नहीं होता तब उनका सामना हीरो के रूप में  राघव पांडे से होता है और दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं ! फिल्म काफी परिवारिक ,इमोशन और रोमांच से भरपूर होगी खलनायक बंटी बाबा ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाली इन फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा और लोगों को इस फिल्म में की गई उनके द्वारा अदाकारी बेहद पसंद आएगी !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img