Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजननेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ दिल्ली में की शादी

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ दिल्ली में की शादी

आखिकार गायिका नेहा कक्कड़ ने दिल्ली में रोहनप्रीत सिंह से शादी कर लीl शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थेl गायिका नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को दिल्ली में एक पारंपरिक आनंद कारज समारोह के जरिये गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने भाग लिया। शादी के बाद अब एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन पंजाब में किया गया है।

jst_news
jst_news

नेहा और रोहनप्रीत ने विवाह से पहले के उत्सवों में अच्छा समय बिताया। उनकी हल्दी समारोह की तस्वीरें नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘निहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी!’ यह जोड़ी तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही थी।

नेहा कक्कड़ ने 9 अक्टूबर को एक फोटो शेयर कर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। उसने फोटो को कैप्शन दिया था, ‘आप मेरे हो रोहनप्रीत सिंह’ एक फोटो शेयर कर रोहनप्रीत ने नेहा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने फोटो पर कमेंट्स किया था,’मेरी जिंदगी @nehakakkar से मिलो!’

तब से इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनके रोका समारोह के वीडियो ने भी बहुत लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। नेहा और रोहनप्रीत के प्रशंसकों को हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘नेहू दा व्याह’ में उनकी केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली। गीत नेहा ने ही लिखे है। वहीं गाने के कुछ अंश रोहनप्रीत ने भी गाए हैं।

jst_news
jst_news

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की बहुत बड़ी सिंगर है और वह कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गा चुकी हैंl नेहा के कई गाने चार्टबस्टर हैl नेहा कक्कड़ की आवाज में गाने अक्सर पसंद किए जाते हैl नेहा कक्कड़ इसके पहले फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीl बाद में उनका ब्रेकअप हो गया थाl

नेहाने शादी में रोहनप्रीत सिंह के लिए गाया ‘मैं तेरी हो गई’

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने गुरुद्वारे में फेरे लिये थे, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. फेरे लेने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए. हाल ही में नेहा कक्ड़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोहनप्रीत सिंह के लिए मैं तेरी हो गईयां गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में बॉलीवुड सिंगर रेड लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है|

jst_news
jst_news

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह वीडियो ‘फिल्मी सेल्फी’ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 771 लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ मिलिंद गाबा का गाना मैं तेरी हो गई गाती दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ को गाना गाता देख रोहनप्रीत सिंह उन्हें गले लगा लेते हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ को गाता देख वहां मौजूद लोग भी उनके लिए खूब चियर करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं.|

jst_news
jst_news

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां नेहा (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे तो वहीं शादी के बाद दोनों पंजाब में धूमधाम से अपना रिसेप्शन करेंगे. शादी से पहले नेहा कक्कड़ की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी से जुड़े वीडियो भी खूब चर्चा में थे. बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ था, जिसके जरिए दोनों पहली बार साथ काम करे नजर आए थे. इस गाने ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी.|

jst_news
jst_news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img