बिग बॉस के सीनियर्स की टीम बनाई गई जिसमे सिद्धार्त शुक्ला की टीम मे निक्की तम्बोली ,पवित्रा पुनिया, एजाज खान और शेह्ज़ाद देओल है, हिना खान के साथ रुबीना दिलक ,जास्मिन बसीन ,अभिनव शुक्ला और निशांत मलकानी है ऐसी ही गौहर की टीम में सिर्फ २ सदस्य हुए शामिल जान कुमार शानू और राहुल वैद्य ।
बिग बॉस में हर बार ट्विस्ट देखा गया है और इसबार भी ऐसा ही कुछ हुआ है है ,दूसरे वीक में ३ लोगों को एविक्ट कर दिया गया है.
इन्ही टीम के बीच हुए टास्क में सिद्धार्त की टीम हार गई और उन्हें घर से बेघर कर दिया गया अब बताया जा रहा है की पवित्रा,एजाज और शेह्ज़ाद सीक्रेट रूम में है बंद और नहीं हुए है घर से बेघर। पिछले हफ्ते निक्की तम्बोली इम्युनिटी जीतकर होगई थी कन्फर्म जिस वजह से नहीं हुई घर से बेघर।
सोमवार के वार में सलमान खान ने नो एविक्शन का एलान किया था और शेह्ज़ाद को सीनियर्स ने घर से बेघर होने के लिए चुना था जिस वजह से शेह्ज़ाद घर के किसी भी टास्क या किसी चर्चा का हिस्सा न हो कर इनविजिबल कंटेस्टेंट के तौर पर अगले आदेश तक रहेंगे यह फैसला लिया गया था.