Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRस्वर्गीय ऋषिपाल की याद में वृक्षारोपण व नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन

स्वर्गीय ऋषिपाल की याद में वृक्षारोपण व नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन

नोएडा:

ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय ऋषिपाल जी की याद में प्रातः 7:00 बजे ऋषि पाल चौक सेक्टर 32 जाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा प्रातः 8:00 स्वच्छता अभियान चलाया गया।तत्पश्चात ऋषि पाल क्रीड़ा स्थल नयाबास सेक्टर 15 में प्रातः 9:30 वृक्षारोपण एवं प्राधिकरण द्वारा नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया श्रीमती नेहा शर्मा (आईएएस) द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री इंदु प्रकाश सिंह विशेष कार्याधिकारी विकास प्राधिकरण, मनोज गुप्ता अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर तथा चौधरी राजकुमार सिंह अध्यक्ष नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन,खलीफा सुखबीर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।आपको बता दे कि ऋषिपाल का निधन 16 अक्टूबर 1994 को एक सड़क दुर्घटना में हुआ था।वो
एक पंचायत को संबोधित करके लौट रहे थे।

plantation_jstnews
plantation_jstnews

तभी बीच रास्ते में गांव मोरना सेक्टर 35 में उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हुयी थी।उन्हीं की याद में आयोजित उक्त कार्यक्रम में ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी अतर सिंह चौधरी धर्मवीर सिंह, सतीश प्रमुख,महेंद्र अवाना,वेद प्रधान,श्री सुरेंद्र चौहान प्रधान, श्री सत्य प्रकाश चौहान, दिनेश चंद्र शर्मा, सुभाष चौहान,राजू बक्शी, ओमेंद्र प्रधान, नरेश चंद गुप्ता, हरिओम कसाना, रामपाल बीडीसी रोशन लाल गुप्ता अजब सिंह कसाना दिनेश शर्मा मास्टर के श्री त्रिलोक चंद शर्मा साहब राम भाटी सुशील कसाना ब्रहम सिंह अवाना राजेंद्र सिंह रोहतास अवाना वीरेंद्र रिस्टल ओमवीर सिंह, विजय अवाना, योगेंद्र कसाना, सुमेर रावत, रवि गुप्ता, अशोक चौहान,मनीष चौधरी,प्रसादी राम प्रधान, आदि उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त ऋषि पाल के नाम से वटवृक्ष श्मशान घाट, अंथ विद्यालय, रक्तदान आदि कार्यक्रम भी अगले सप्ताह में किए जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img