Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरअखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की नगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह...

अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की नगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जनसागर टुडे
बुलंदशहर -डिबाई वार्ष्णेय धाम धर्मशाला में अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की नगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने की तथा संचालन गोपाल वार्ष्णेय द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ लड्डू गोपाल  एवं अक्रूर जी महाराज मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में पधारे  महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल, राष्ट्रीय सचिव आर०के० नटवर, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता प्रदेश सचिव मुकेश गर्ग ने महा संगठन की नवीन नगर कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।  वैश्य महासंगठन के नगर अध्यक्ष अंशुल वार्ष्णेय ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण एवं पटके पहनाकर स्वागत किया तथा सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज की देश में अच्छी खासी संख्या है बावजूद एकजुटता के अभाव में इस समाज को राजनैतिक लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्यक्रम में महा संगठन के नगर अध्यक्ष अंशुल गुरु, संरक्षक दीपक अग्रवाल, संदीप वार्ष्णेय, राहुल गर्ग, अमित वार्ष्णेय, महामंत्री गौरव गोयल, किशन वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष वंश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनी सिंघल, गौरव वार्ष्णेय,अनुराग अग्रवाल, उपाध्यक्ष  रचित वार्ष्णेय संयोजक नटवर जैसवाल  सलाहकार मंत्री कपिंद्र वार्ष्णेय सचिव रवि वार्ष्णेय तथा वैश्य समाज के गणमान्य नागरिकों में से अरुण ठाकुर, विनोद खन्ना, ज्ञान प्रकाश बजाज, दिलीप ,लाला महेश गुप्ता विष्णु जैसवाल,युवराज गुप्ता ,महेश राठी इत्यादि उपस्थित हुए । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद सेवा शाखा द्वारा कोविड हेल्पडेस्क भी लगाई गई जिसका संचालन अभिषेक सिन्हा ने किया ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img