Saturday, May 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरनवरात्रों में होगी कारोबारियों की चांदी

नवरात्रों में होगी कारोबारियों की चांदी

कोरोना महामारी को लेकर बाजार के हर सैक्टर में काफी मंदी आ गई थी, लेकिन इस बार नवरात्रों में कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार पूरी रौ में लौट आएगा। अभी की बात करे तो , भीड़ तो आ रही है लेकिन बिक्री कम है।

Jst_news
Jst_news

नवरात्रों में ऑटोमोबाइल, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार मिलने की उम्मीद है। इसमें करीब 70 करोड़ रुपये कीमत के वाहन, 250 करोड़ रुपये का कीमती धातु में निवेश और 100 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के खरीदारी का अनुमान है। इस बार कारोबारियों के कारोबार में चमक दिखने वाली है। हालांकि बीते वर्ष की तुलना में ये आंकड़ा 10 फीसदी कम माना जा रहा है।

Jst_news
Jst_newsbusines

17 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत होने वाली है। कारोबारियों ने इस नौ दिन के पर्व में लॉकडाउन से कारोबार पर छाई मंदी छटने के आसार जताए हैं। पर्व शुरू होते ही सहालग की खरीदारी भी शुरू हो जाएगी। यह सिलसिला फरवरी तक चलेगा। इस बीच करवाचौथ, दीपोत्सव और नववर्ष जैसे मौके भी आएंगे। इन सबका असर कारोबार पर दिखने लगा है। इसको देखते हुए कंपनियों ने बड़ी छूट भी देनी शुरू कर दी है।

 

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img