Saturday, May 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRयूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष ट्रांस हिंडन...

यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष ट्रांस हिंडन क्षेत्र से जुड़ा  मुद्दे पर उठाए गए

जनसागर टुडे
गाजियाबाद – जिला मुख्यालय सभागार, गाज़ियाबाद में आरडब्लूए फेडरेशन एवम यूनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के साथ जिलाधिकारी  अजय शंकर पांडेय, अपर जिला अधिकारी  शेलेन्द्र कुमार, गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के वास्तुविद  आशीष शिवपूरी, मुख्य अभियंता  वी ऍन सिंह, विशेष ऑफिसर, नगर निगम के नगर आयुक्त श्री प्रमोद कुमार   के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई !
आर डब्ल्यू फेडरेशन एवं फ्लेट ओनर फेडरेशन  के चेयरमैन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा की जब शहर में अनाधिकृत निर्माण हो रहा था तो आवाज़ उठाने के बाद भी उस समय के अधिकारियों ने कार्यवाही क्यों नहीं की ?  क्या शमन योजना 2020 को प्राधिकरण और बिल्डर्स का गठजोड ना समझा  जाय ?
“Construction Linked Plan” एक षड्यंत्र था ! आखरी मंजिल का फर्श पड जाने तक होम बायर को 90% भुगतान करना होता था जबकि तब तक बिल्डर का 50% ही खर्च हुआ होता था ! शेष 40% का मुनाफा हो जाने के बाद बिल्डर ने काम रोक दिया! बिल्डर खुद बैंक से लोन लेता तो ब्याज देना पड़ता इसलिए उसने होम बायर को लोन दिलवाया, जिससे उसे बिना ब्याज दिए पैसे मिल गए और होम बायर बेचारा एक तरफ EMI भरता रहा और दूसरी तरफ घर का किराया देता रहा।
वही युनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के संयोजक जय दीक्षित ने अनाधिकृत आरओ प्लांट माफियाओं द्वारा ट्रांस हिंडन में लगातार भूजल दोहन और नगर निगम के जलकल के अधिकारियों द्वारा मोहननगर जोन में स्थानीय जनता के लिए पीने का पानी मुहैया नही कराए जाने एवम पूरे ट्रांस हिंडन क्षेत्र में प्राईवेट बिल्डरों द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण जैसे गंभीर मुद्दे उठाए।
इसी के साथ नील पदम् 1 में Ansal Construction लिमिटेड का, गौर होम सोसाइटी का, बहुमंजली इमारतो में RCC शियर वाल का, सेनेट्री लेंड फिल्स का , पेच रिप्येर के लिए एन्युल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट , लिफ्ट एक्ट , बिना सम्पूर्णता प्रमाण पत्र के AOA का गठन आदि के मुद्दे उठाये गए |
विस्तृत विचार विमर्श के बाद निर्णय यह हुआ है की जी डी ऐ ने अब तक उठाये गये जिन बिन्दुओ पर कार्यवाही नही की है वो अब करेगा | यही काम नगर निगम भी करेगा |
अपर नगर आयुक्त  शैलेंद्र कुमार ने भरोसा दिलाया की कार्यवाही करने में पुलिस थानों की तरफ से पूर्ण सहयोग की जिम्मेदारी हम लेते हैं |
इस अवसर पर मुख्यत :  गुलशन सदाना , वी के पांडे ,  आई सी जिंदल , जी पी शर्मा , सुनील दधिच , एम एल वर्मा , अतुल त्यागी , सुनीता भाटिया , जय दीक्षित , राज कुमार , संध्या त्यागी , एस के झा , पुनीत गुप्ता , आलोक कुमार आदि उपस्थित थे |
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img