Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदेवगाँव में चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में दो घरों...

देवगाँव में चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में दो घरों में चोरी कर बड़ी वारदात को दिया अंजाम

जनसागर टुडे/सूरज सिंह

लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की एक ही रात में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे फ़रार हो गये जानकारी अनुसार कल देर रात रेवसा निवासी कल्पनाथ मौर्य पुत्र गौरी नाथ के घर चोरों ने सीढ़ी लगा घर के अंदर घुस कर कई थान गहने बर्तन और कुछ नए कपड़े थे जिसकी कीमत लगभग ढ़ाई से तीन लाख रही होगी चोर उठा ले गये तो वही दूसरी घटना रेवसा निवासी देवनाथ मौर्या पुत्र जगत मौर्या के घर पर हुई यहाँ भी चोरों ने तीन मोबाइल एक लैपटॉप और 35000 नगद उठा ले गये घर वालों को सुबह इसकी जानकारी हुई तो सबके होश उड़ गये आनन फ़ानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच पढ़ताल चालू कर दी है तो वही कल्पनाथ मौर्य के पुत्र पप्पू मौर्या ने व देवनाथ मौर्य के पुत्र राकेश मौर्या ने देवगाँव कोतवाली में तहरीर दे अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है आए दिन हो रही चोरी से ग्रामीणो में भय का माहौल बना हुआ है ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img