Saturday, May 11, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजीडीए ने पांडव नगर में किए अवैध बैन्क्वेट हाल व स्कूल सील

जीडीए ने पांडव नगर में किए अवैध बैन्क्वेट हाल व स्कूल सील

जनसागर टुडे /गाजियाबाद। जीडीए द्वारा प्रवर्तन
जोन चार में गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत अवैध स्कूल, इमारतें और बैन्क्वेट हाल सील किए गए। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि सभी भवनों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हुए बनाया गया है। सभी प्रतिठानों पर सीलिंग कार्रवाई के साथ नोटिस चस्पा कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि जीडीए इन दिनों अवैध निर्माण के प्रति सख्त कार्रवाई कर रहा है। लगातार प्राधिकरण के क्षेत्र में आने वाले इलाके में अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में प्रवर्तन इकाई चार के अन्तर्गत पांडव नगर में सीलिंग की कार्रवाई की गई। यहां पर न्यू एरा कॉलेज आफ साइंस में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके अलावा इसी इलाके में विक्रांत फार्म हाउस, हवेली फार्म हाउस, देवियाना फार्म हाउस एवं नैवेद्याम रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन चार के प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि इन भवन स्वामियों को अवैध निर्माण की स्वीकृति कराने के लिए नाटिस दिया गया था। लेकिन भवन स्वामियों ने न ही मानचित्र स्वीकृत कराया बल्कि न ही अवैध निर्माण हटाया गया। ऐसे में इन भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भवनों को सील कर दिया गया।इस मौके पर अवर अभियंता ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, अशोक अरोड़ा,अभय बेनीपुरी, संजय कुमार, रमेशचंद्र, बीडी शुक्ला एव संजीव गुप्ता शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img