गाजियाबाद–
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस,समाजसेवी अजय गुप्ता के लिए एक खास दिन होता है,जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के उल्लास में डूबा रहता है,और उसी दिन अजय गुप्ता के परिवार में दोगुनी खुशी होती है,अजय गुप्ता का जन्मदिन बड़े धूमधाम से परिवार के लोगों के बीच मनाया गया !





इस खुशी के मौके पर एडीसीपी ट्रैफिक श्री सच्चिदानंद जी,एवं उनका पूरा परिवार,भगवान दूधेश्वर नाथ के पीठाधीश श्री महंत नारायण गिरी,और उनके साथ अनेकों धर्मगुरुओं ने वैदिक मंत्रतो के साथ आशीर्वाद दिया,एवं राष्ट्रपति पदक से अलंकृत,समाजसेवी वी-के अग्रवाल,एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष,वी-के हनुमान,एकता ज्योति न्यूज़ के संपादक राजकुमार राणा,दैनिक कृष्ण सागर के संपादक नरेश सिंघानिया,दैनिक करंट टाइम के मुख्य संपादक दीपक भाटी,एवं संजय गोयल,सुभाष गुप्ता प्रधान लोहे वाले, पूर्व पार्षद सुनील गुप्ता,विजय सिंगल,तरुण अग्रवाल,पवन सिंगल,संजय जैन,श्याम नरूला,राकेश अग्रवाल,राजीव गर्ग,प्रवीण एडवोकेट,बड़े भाई मनोहर लाल,विपिन गोयल,उमेश जिंदल,विनोद अग्रवाल,विपुल गोयल,पंकज गुप्ता,सचिन गुप्ता,मोहित गुप्ता,एवं रोहित गुप्ता,हेमंत गोयल इस खुशी के मौके पर सम्मिलित हुए,अजय गुप्ता और उनका पूरा परिवार सभी प्रियजनों का स्वागत करते हुए अति उत्साहित हो रहा था 
!


अजय गुप्ता ने सभी का दिल की गहराइयों के साथ आभार व्यक्त किया,सबसे बड़ी खुशी की बात एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के पिता श्री.ने,देवरिया से आकर अजय गुप्ता को आशीर्वाद दिया ! इस अवसर पर जनसागर टुडे परिवार भी अजय गुप्ता को जन्मदिन की बधाएं एवं शुभकामनाएं देता है l