Friday, August 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबुगरासी जनता इंटर कालेज में अचानक उडा ड्रोन देखकर विद्यार्थियों में मची...

बुगरासी जनता इंटर कालेज में अचानक उडा ड्रोन देखकर विद्यार्थियों में मची भगदड।

बुगरासी जनता इंटर कालेज में अचानक उडा ड्रोन देखकर विद्यार्थियों में मची भगदड।

यतेंद्र त्यागी संवाददाता

बुगरासी।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस वाले दिन कस्बे के इंटर कालेज मे 15 अगस्त का प्रोग्राम ख़त्म होते ही गेट के पास ड्रोन उडता देख विघार्थियों व अध्यापकों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंच कर चार लोगों को उठाया है।सवाल ये उठता है कि पाबंदी के बाद भी स्कूल प्रांगण में कैसे उडा ड्रोन। स्कूल मैनेजमेंट की घोर लापरवाही के चलते उडा ड्रोन जबकि स्कूल मे मोबाइल ले जाने तक पर है पाबंदी। कब्रिस्तान व स्कूल की दीवार से उडाया गया था ड्रोन। पुलिस एक्शन में अब हर पहलू की करेंगी जांच। पुलिस के अनुसार शक की बिनाह पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। ड्रोन का मालिक पुलिस पहुचने से पहले ही फरार हो गया है।अब सोचना ये है कि जब तक ड्रोन का मालिक नही पकडा जाता है तो किया पकडे गये चारो लोगों को रखेंगी पुलिस हिरासत में और किया कार्यवाही होगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img