Thursday, May 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़सीबीएसई रिजल्ट में शिवम चिल्ड्रेन एकेडमी नौरसिया के विद्यार्थियों का रहा जलवा

सीबीएसई रिजल्ट में शिवम चिल्ड्रेन एकेडमी नौरसिया के विद्यार्थियों का रहा जलवा

जनसागर टुडे

10वी मे नितिन कनौजिया 94% से प्रथम, दूसरे स्थान पर शुभम गुप्ता 90.6%, तीसरे स्थान पर प्यूष पाण्डेय 89%

आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित किया गया जिसमें क्षेत्र के शिवम चिल्ड्रेन एकेडमी तरवां नौरसिया आजमगढ़ का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 की परीक्षा में भाग लिये सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे| इस अवसर पर स्कूल परिसर मे डायरेक्टर सुधीर सिंह द्वारा टापर छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए मिष्ठान व गिफ्ट वितरण किया गया|

परीक्षाफल को देखते हुए छात्र फूले नहीं समा रहे थे। वही सभी छात्रों की गार्जियन भी बहुत खुश रहे |
शिवम चिल्ड्रन एकेडमी के सीबीएसई बोर्ड के 10वी मे 94% पाकर नितिन कनौजिया पुत्र संजय कुमार निवासी नौरसिया प्रथम रहे | वही 90.6% पाकर पकड़ी निवासी सुभम गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, साथ ही 89% पाकर प्यूष पाण्डेय पुत्र नारायण पाण्डेय नें तीसरा स्थान प्राप्त किया | इनके अन्य कई छात्र व छात्राओं ने अच्छे अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया | जिसमें रजनीश कुमार 88.8% , आराध्या सिंह 87.6% रितिक जायसवाल 87%, प्रदुम सिंह 86.4%, आयुष भारद्वाज 85%, अनुष्का राजभर 83.4%, ऋषभ सिंह 83.4%, कोमल चौरसिया 82%, अमृता यादव 81.8% से उत्तीर्ण हुए है | अपने संबोधन में विद्यालय के संस्थापक सुधीर सिंह ने कहा कि शिक्षा का मतलब कुछ नम्बरों का खेल नहीं होता है बल्कि सर्वांगीण विकास होता है। इसी उद्देश्य को रखते हुए विद्यालय में जो शिक्षा प्रदान की जाती है उससे छात्रों का व्यक्तित्व पूर्ण रूप से निखरकर आता है। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परिसर में शिक्षा का जो माहौल बनाया गया है परीक्षाफल से वह प्रत्यक्ष दिख रहा है। अभिभावकों के विश्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है और आगे भी उतरता रहेगा। शानदार सफलता के लिए उन्होने अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दिया। इस अवसर मुख्य रूप से अजीत सिंह योगिसेवक हिन्दु युवा वाहिनी, दुर्गेश कुमार यादव, पंकज सिंह, टी एन सिंह, आकांछा सिंह, किसन सिंह, रोहित सिंह, शुभम सिंह, तेजबहादुर सिंह सहित अन्य सभी अध्यापक व अध्यपिका व स्टॉफ मौजूद रहे |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img