गाजियाबाद– पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी शालीमार गार्डन में लोनी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं ए एस के एंटरप्राइजेज रामा कॉन्ट्रैक्टर आजाद कसाना (जावली वाले) द्वारा शालीमार गार्डन में स्थित अपने आवास के पास गुलमोहर पार्क में बाबा मोहन राम का 13वां भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए बाबा मोहन राम का आशीर्वाद प्राप्त किया !
इस मौके पर वहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक संजीव शर्मा ,जज बबीता पूनिया, डीपीओ गाजियाबाद शशि वाष्र्णेय, बीजेपी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, डीसीपी सच्चिदानंद देवा, भाजपा नेता ईश्वर मावी, आरके शर्मा, निगम पार्षद राजीव भाटी, रेखा अधना, प्रीति, निधि, भुनेश्वर मावी क्रिकेटर ,शालीमार गार्डन थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं युग गुर्जर द्वारा बाबा मोहन राम के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए ज्योति प्रचंड किया गया !
बाबा मोहन राम के इस जागरण में सुंदर गुणगान करते हुए गौतम भाटी एवं निशा भाटी के साथ गायक पंडित राम अवतार शर्मा द्वारा वहां के पूरे माहौल को बाबा मोहन राम के रंग में रंगने का काम किया गया ! आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आजाद कसाना द्वारा पका पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए किया गया ! जागरण के आयोजन के दौरान आजाद कसाना की परिजनों में उनके पिता विजेंद्र सिंह प्रधान , ब्रह्मपाल कसाना, सतपाल प्रधान, शिवम भाटी, आनंद कसाना, शुभम भाटी, संजय कौशिक, जगत सिंह ,मनोज शर्मा और कई परिजन, मित्र एवं सगे संबंधी भी मौजूद रहे !