Thursday, September 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedमेहनाजपुर बिजली के चलते किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन- समाजसेवी...

मेहनाजपुर बिजली के चलते किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन- समाजसेवी और एमएलसी प्रतिनिधि अनुराग तिवारी

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – समाजसेवी व भाजपा एमएलसी प्रतिनिधि अनुराग तिवारी निवासी बरवा मेहनाजपुर मने विद्युत विभाग को पत्र के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया | पत्र के द्वारा उन्होंने विद्युत अभियंता अधिकारी को यह बताया कि किसानों द्वारा व जनप्रतिनिधियों द्वारा मौजूदा विद्युत सेवा को लेकर क्षेत्र में अप्रसन्नता है | पत्र के जरिए उन्होंने दर्शाया की विद्युत उपकेंद्र मेहनाजपुर को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया जाए | समाजसेवी अनुराग तिवारी ने आज विद्युत को लेकर पहल किया है इसके पहले उन्होंने मेहनाजपुर क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्यो की अपील की, जिसमें उनके द्वारा अपील की गई लगभग 90% कार्य उनके जरिुए संभव हुआ है | क्षेत्र की जनता ने बताया कि सभी क्षेत्र में अनुराग तिवारी जैसे समाजसेवी व नेता रहे तो क्षेत्र का सिर्फ विकास ही विकास होगा | लोगों ने बताया कि हम गर्व महसूस करते हैं की अनुराग तिवारी जैसे नेता व समाजसेवी हमारे क्षेत्र में मौजूद हैं और वह सभी के दुख व सुख में सम्मिलित होकर एक दूसरे का दुख और सुख बाँटते हैं |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img