Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedजब विधायकों ने हरवाया चुनाव तो संगठन का क्या काम' लोकसभा चंदौली...

जब विधायकों ने हरवाया चुनाव तो संगठन का क्या काम’ लोकसभा चंदौली की हार पर बोले विधायक सुशील सिंह 

जनसागर टुडे 

चंदौली – लोकसभा चुनाव में चंदौली से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय की हार के बाद लगाए जा रहे आरोपों पर सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने संगठन को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने लिखा है कि सारी जिम्मेदारी जब विधायकों व राज्यसभा सांसदों की ही है तो संगठन का क्या काम है। उन्होंने कमियों को सुधारने की नसीहत दी है।एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि समीक्षा कीजिए आरोप मत लगाइए। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित हार के बाद आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सपा के मुकाबले पीछे रहे। सैयदराजा में हार का अंतर थोड़ा कम रहा, लेकिन सकलडीहा और मुगलसराय विधानसभाओं में भी सपा की अच्छी-खासी बढ़त रही।इसकी वजह से बीजेपी प्रत्याशी को 21 हजार से अधिक वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटी चंदौली लोकसभा में मिली बड़ी हार के बाद इसका ठिकरा अब विधायकों व जिले की दो राज्यसभा सांसदों पर फोड़ा जा रहा है।विधायकों व राज्यसभा सांसदों पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों से घिरे विधायक ने सोशल मीडिया के जरिये अपना पक्ष रखा। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने सगठन को कटघरे में खड़ा करते हुए उसके नैतिक दायित्वों को लेकर नसीहत भी दी है।

विधायक जी ने लिखा की ‘जब सारी जिम्मेदारी जिले के माननीय विधायकों ओर माननीय राज्यसभा सांसदों की है तो संगठन का क्या काम, समीक्षा करिए, आरोप मत लगाइए। हार से सीखना है किसी को जिम्मेदार नहीं बनाना है, अनावश्यक टिप्पणी करने से बेहतर है अपनी-अपनी कमियों पर ध्यान देते हुए उन कमियों को सुधारा जाए, अभी भी समय है।’

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img