जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – ओम प्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज की सत्र 2022-2023 की होनहार इंटर की छात्रा अरुणिमा सिंह पुत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह खरसहन थाना दीदारगंज को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया गया है। जिसके तहत 5 साल तक प्रत्येक वर्ष 80 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। आज जैसे ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ परिवार में और गांव में खुशी छा गई। अरुणिमा सिंह ने सितंबर 23 में ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था अरुणिमा सिंह इस समय पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीएससी प्रथम वर्ष की छात्र हैं। इसकी सूचना पर ओम प्रकाश मिश्रा इंटर कॉलेज के प्रबंधक कृष्णकांत मिश्र अरुणिमा सिंह के घर जाकर के मिठाई खिला करके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय परिवार से भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरीके की मदद की जरूरत पड़ेगी विद्यालय हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा