Thursday, September 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedबटन दबाया साइकिल का तो पर्ची निकली कमल की, अब होगा मुकदमा...

बटन दबाया साइकिल का तो पर्ची निकली कमल की, अब होगा मुकदमा – आजमगढ़ 

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ / सूरज सिंह – लोकसभा चुनाव में मुबारकपुर के प्राथमिक विद्यालय अमुड़ी बूथ संख्या 83 पर उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब एक वोटर ने शिकायत किया कि साइकिल का बटन दबाने पर वीवी पैट पर कमल की पर्ची दिख रही है। शिकायत की जांच को टीम पहुंची तो शिकायतकर्ता आरोप की पुष्टि नहीं कर सका। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश हुआ। मुबारकपुर के अमुड़ी बूथ संख्या 83 पर सुबह से पोलिंग सही चल रही थी। चार बजे के लगभग एक वोटर अरविंद ने शिकायत की कि साइकिल का बटन दबाने पर दो लाइट जल रही और वीवी पैट पर कमल की पर्ची आ रही है। इस शिकायत के बाद तो हड़कंप मच गया। सूचना पर विधायक अखिलेश के साथ ही आलाधिकारी भी एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंच गए। टीम के सामने जांच शुरू हुई तो शिकायतकर्ता के आरोप कि पुष्टि नहीं हो सकी। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि शिकायत करने वाले ने फर्जी शिकायत की थी। जांच के दौरान उसके आरोप झूठे साबित हुए। शिकायतकर्ता अरविंद पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img