तरवा आजमगढ़/ सूरज सिंह – तरवा विकासखंड के समूह की महिलाओं ने आज सीडीपीओ ऑफिस का किया घिराव सीडीपीओ साहब मोबाइल बंद कर हुए फरार। आपको बताते चले कि आज सैकड़ो की संख्या में समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ ऑफिस का घेराव किया और राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया महिलाओं ने आरोप लगाया कि हम लोग हर महीने राशन को आंगनबाड़ी को रिसीव कराते हैं लेकिन राशन का वितरण हर महीने नहीं होता है और राशन का बंदर बाट किया जा रहा है।
जब इस प्रकरण पर डीपीओ साहब से बात हुई तो वह भी इसका कुछ स्पष्ट नहीं जवाब दे सके और समूह की महिलाओं ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो अपने कक्ष से उठकर मोबाइल बंद कर फरार हो गए। अब मोदी सरकार में और योगी सरकार में यह कैसा घपला हो रहा है यह तो समझ से परे है जहां यह सरकार दावा कर रही है कि हम भ्रष्टाचारियों को शिकंजे में कसेंगे लेकिन जनता की राशन पर अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कैसा डकैती डाल रहे हैं यह तो समझ से परे है। सीडीपीओ साहब से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह मोबाइल बंद मिला । मोदी और योगी सरकार को किस प्रकार से ऐसे अधिकारी और कर्मचारी उनकी योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण है राशन वितरण में धांधली