समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा रहे।
एक शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता। वह औपचारिक सेवा से निवृत होने के बाद भी समाज की सेवा करता रहता है:बीएसए
जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
बुलंदशहर / सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबंद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली) की ब्लॉक इकाई अगौता द्वारा बीआरसी सुजापुर पर सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा रहे।
समारोह में 31 मार्च,2024 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षक प्रमोद पाल सिंह, प्रीतम सिंह एवं विमलेश देवी को स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा चादर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एक शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता। वह औपचारिक सेवा से निवृत होने के बाद भी समाज की सेवा करता रहता है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षकों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है क्योंकि उनके पास एक लंबा अनुभव होता है। जिला मंत्री अरुण राठी एवं जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना व्यक्त की। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय नंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनीता त्यागी, जिला संगठन मंत्री उजमा अमरीन, बुलंदशहर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष सरिता चौधरी, शिकारपुर ब्लॉक अध्यक्ष रविराज सिंह भी बतौर अतिथि सम्मिलित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।
आयोजक मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह, ब्लॉक मंत्री सुनील दत्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर,ब्लॉक कोषाध्यक्ष नवल किशोर, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश पाल सिंह, संयुक्त मंत्री संजीव शर्मा, जितेंद्र सिरोही, समर पाल सिरोही, प्रणव तेवतिया, कुसुम लता, सीमा बधौतिया (उपाध्यक्ष), डब्बू सिंह, आसिफ इकबाल (संगठन मंत्री), चंद्रपाल सिंह,सीमा सिंह,अनुभव,हरकेश,जगपाल सिंह, तुलसीदास,अमित कुमार, कहकशा,अतुल कुमार,सुनील नीम आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति सिंह (जिला संगठन मंत्री) एवं कमल बंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।