Thursday, September 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशखादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शानदार समापन कार्यक्रम

खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शानदार समापन कार्यक्रम

जनसागर टुडे संवाददाता हिमांशु यादव

प्रयागराज – तीर्थराज प्रयाग में परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 का शानदार समापन कार्यक्रम फाफामऊ विधायक  गुरु प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि गुरु प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में आम जनता से खादी एवं ग्रामोद्योग वस्तुओं को अपने निजी दैनिक जीवन में अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जब कामकाज उत्पाद मजबूत होंगे तभी समाज मजबूत होगा समाज में बहुत मजबूत होने से देश मजबूत होगा जिससे हमारे प्रधानमंत्री जी का लोकल फार वोकल कार्यक्रम का सपना साकार हो सके इस प्रदर्शनी में खादी तथा ग्रामोद्योगी वस्तुओं की कुल 10.91 करोड़ की बिक्री हुई प्रदर्शनी में खादी बिक्री में से प्रथम, द्वितीय, तिथिय स्थान प्राप्त करने वाले इकाई स्वराज आश्रम कानपुर ,ग्राम सेवा संस्थान फतेहपुर तथा क्षेत्रीय गांधी आश्रम बाराबंकी को मुख्य अतिथि  गुरु प्रसाद मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि रमाशंकर शुक्ल पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्तम बिक्री करने पर बधाई दी|

इस अवसर पर रमाशंकर शुक्ल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग वस्तुओं शुद्धता के साथ श्रम व शिल्प का प्रतीक होती है ग्रामोद्योग में रसराज सेवा संस्था को प्रथम पाल ग्राम उद्योग हरिद्वार उत्तराखंड को द्वितीय और यश ग्रामीण उद्योग संस्थान हर्ष को तृतीय पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया समापन समारोह में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह वस्त्र माल्यार्पण कर परीक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज  अजय कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया गया इस प्रदर्शनी के आयोजन में कई सहभागीय अधिकारी कर्मचारी को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राकेश मोहन गुप्ता, राम करण दुबे, सुनील कुमार, अरविंद यादव ,हिमांशु यादव,अजहरुद्दीन, दिनेश दुबे, पुष्पा मिश्रा, आशीष मौर्य ,रामलाल, आशुतोष कुमार ,महेश ,विष्णु मिश्रा उपस्थित रहे |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img