Saturday, April 20, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजोन 8 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ कॉलोनी में में धड़ल्ले से...

जोन 8 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ कॉलोनी में में धड़ल्ले से चल रहा अवैध निर्माण

जनसागर टुडे
गाजियाबाद – जिला गाजियाबाद में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और काफी हद तक उनके प्रयास सफल भी हो रहे हैं लेकिन कुछ जगहों पर प्राधिकरण के कर्मचारी ही अवैध निर्माण करवा रहे हैं जिसके कारण प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा किए गए सभी प्रयासों पर पलीता लगाने का काम किया जा रहा है ! ऐसा ही हाल प्रवर्तन जोन 8 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ कॉलोनी का है जहां पर स्वयं वहां के जेई प्रदीप गुप्ता ही अवैध निर्माण करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ! अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों एवं प्राधिकरण के जेईई की मिलीभगत के कारण बिना किसी मानकों के अवैध निर्माण तैयार कर ग्राहकों को भेज दिया जाता है और बाद में कमजोर नहीं होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का डर लगा रहता है ! प्राधिकरण के या कर्मचारी इस अवैध निर्माण की बात प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी मानवेंद्र सिंह एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह तक पहुंचने ही नहीं देते और अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर से मिलीभगत कर अवैध निर्माण के एवज में सुविधा शुल्क के रूप में अच्छी खासी मोटी रकम प्रति मंजिल के हिसाब से वसूल लेते हैं ! डीएलएफ कॉलोनी के बी -1/ 82, बी–1/86 और सी-1/14 के अलावा भी कई अवैध निर्माण धड़ल्ले के साथ हो रहे हैं ! खबर में दी गई तस्वीरें अवैध निर्माण का जीता जागता सबूत है जो प्राधिकरण के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत का नतीजा है ! लेकिन कुछ समय से प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की एक्टिविटी के कारण अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के अंदर भी भय बना हुआ है कि कहीं प्राधिकरण के जेई को दी गई रकम के बाद भी उनके निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोजर ना चल जाए !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img