Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसावनमास में भोले के भक्त कावड़ियों की सेवा करने में,शासन प्रशासन ने...

सावनमास में भोले के भक्त कावड़ियों की सेवा करने में,शासन प्रशासन ने अग्रिम भूमिका निभाई…. बड़े से बड़े आईपीएस अधिकारी भी अपने हाथों से,सेवा करने में नए रहे पीछे- अजय गुप्ता

जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि
सावन का महीना चल रहा है,गाजियाबाद में शिव के भक्त कांवरियों का लगातार अपार जनसमूह बढ़ता जा रहा है,कहीं  योगी आदित्यनाथ द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है,वही गाजियाबाद में शासन प्रशासन के बड़े से बड़े आईपीएस अधिकारी,अपने हाथों से कावड़िया की सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं,चाहे वह जिलाधिकारी आर के सिंह  हो,पुलिस कप्तान से मुनिराज  हो, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ,एसडीएम विनय कुमार ,एडीएम सिटी  विपिन सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह,और कावड़ियों के रूट के एसपी देहात इजाज रजा कांवरियों की सेवा करने में निरंतर लगे हुए हैं,कांवरियों का मेला तो हर साल लगता है ! पर इस बार कोरोनावायरस वायरस से 2 साल खराब होने के बाद,कांवरियों का जोश देखते ही बनता है,दूधेश्वरनाथ मंदिर के मठ महंत नारायण गिरी जी,का भी उत्साह नम आंखों से देखना का बनता है,वह इतने खुश है कांवड़ियों की भीड़ देखकर,कि वह अपनी खुशी बयां नहीं कर सकते,26 तारीख को महाशिवरात्रि है,पर पहले कभी हमने अपने जीवन में शासन प्रशासन के अधिकारी,हर पुलिस के जवानों का उत्साह देखकर आज एक नए हिंदू राष्ट्र का सपना साकार हो रहा है,साथ ही साथ पूरा प्रशासन असामाजिक तत्वों पर भी अपनी निगाहें रखे हुए हैं,कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश ना करें,हर हर भोले की गूंज शहर में चारों तरफ गूंज रही है !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img