Friday, March 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदेसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन पर "परिवर्तन" का ट्रेलर होगा ऑउट,...

देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन पर “परिवर्तन” का ट्रेलर होगा ऑउट, समर फिल्म एंटरटेनमेंट ने खरीदा आल राइट्स

जनसागर टुडे

वाराणसी-  भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन के शुभ दिवस 12 जून को सुबह 9 बजे समर सिंह और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे स्टारर भोजपुरी फिल्म परिवर्तन का धमाकेदार ट्रेलर समर फिल्म एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. यह जानकारी समर सिंह के मैनेजर अफजल शाह ने दी है. उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी समर फिल्म एंटरटेनमेंट ने फ़िल्म परिवर्तन का ऑडियो, वीडियो और सैटलाइट सहित आल राइट्स खरीद लिया है. फ़िल्म के लेखक व निर्देशक धीरज ठाकुर और निर्मात्री शुभा सिंह हैं. केन्द्रीय भूमिका में  समर सिंह और आम्रपाली दूबे हैं.

गौरतलब है कि देसी स्टार समर सिंह भोजपुरी सिनेमा में हमेशा नया ही करते रहते हैं, जिससे भोजपुरी का ग्राफ और भी ऊँचा उठ सके. इसी क्रम में नई पहल करते हुए समर सिंह ने अपने प्रोडक्शन हाउस समर फिल्म एंटरटेनमेंट के तहत भोजपुरी फिल्म जगत में परिवर्तन लाने का कार्य करते रहते हैं. जी हाँ, समर सिंह की कंपनी समर फिल्म एंटरटेनमेंट ने बड़ा धमाका करते हुए भोजपुरी फिल्म परिवर्तन का आल राइट्स खरीद लिया है. फिल्म के आल राइट्स खरीदने का शुरु हुआ यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा. क्योंकि समर सिंह दिल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़े लेबल पर लेकर जाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं और भोजपुरी म्यूजिक अल्बम के गानों की छवि बदलने में कामयाब हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म परिवर्तन के निर्देशन की कमान टैलेंटेड लेखक निर्देशक धीरज ठाकुर ने संभाला है. बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है फ़िल्म निर्मात्री शुभा सिंह ने. गीतकार धीरज ठाकुर, यादव राज, मधुकर आनंद, सत्या सावरकर, संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद, साजन मिश्रा, रौशन सिंह ने. गानों को कर्णप्रिय स्वर दिया है सिंगर समर सिंह, शिल्पी राज, प्रियंका सिंह, विजय चौहान, आर्यन राजकुमार, आलोक कुमार ने. फिल्म के डीओपी खुशदीप सिंह, एडीटर दीपक जऊल, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का, श्रवण कुमार, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर पवन शर्मा हैं. ईपी अरशद शेख (पप्पू), मनोज गुप्ता, ड्रेस डिज़ाइनर नानू फैशन डिजाइनर, साउंड डिज़ाइनर पिंकी झा, प्रियांशु राज हैं. डीआई और वीएफएक्स किशन राय ने किया है. पब्लिसिटी डिजाइन प्रशांत बेहरा ने किया है. फ़िल्म के मुख्य कलाकार समर सिंह, आम्रपाली दूबे, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, राज प्रेमी, विनोद मिश्रा, केके गोस्वामी, रमेश दूबे, लोटा तिवारी, जेपी सिंह, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल, बबलू खान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, चन्द्रकान्त यादव आदि नजर आयेंगे.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img