Thursday, April 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशगोरखपुरसांसद रवि किशन ने रास्ते में वाहनों की टककर देख कर रुक...

सांसद रवि किशन ने रास्ते में वाहनों की टककर देख कर रुक गए सांसद ने संवेदना का दिया परिचय

घायल लोगो के बीच विवाद निपटान कर चोटिल लोगों को इलाज़ के प्रबंध कराएं.

गोरखपुर !  गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला जी इन दिनों खूब चर्चा में है कारण जमीन पर उतरकर एक भोजपुरी के मेगा स्टार होने के बाद भी जिस तरह से सेवा कार्य को जनता के बीच गांव गांव गली गली पहुंचकर जनता के बीच सेवा कार्य कर रहे है उसकी पूरा गोरखपुर और देश प्रशंसा करते नही थक रहा है, जन सेवा के कार्य के बल पर वह लोगों के दिलों पर छा गए है l गोरखपुर में आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज सांसद रवि किशन शुक्ला जी जब रास्ते से गुजर रहे थे तो रास्ते में टेंपो और वाहनों की भिड़ंत से हुई दुर्घटनाग्रस्त क़ो और भीड़ देख कर सांसद भीड़ में उतर गए l भारी भीड़ में चीख पुकार और आरोप प्रत्यारोप के बीच जमी सांसद ने बिना देर किए मौके की नजाकत को समझते हुए दोनों पक्षो क़ो समझाया और आंशिक चोटिल लोगो क़ो दिल इलाज़ हेतु भेजवाया l सांसद रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि बहुत सारी स्थितियां ऐसी होती है वाहन चलाने के दरम्यान घटनाये, दुर्घटना हो जाती है । हमें उन स्थिति क़ो भी समझना चाहिए सहयोग की भावना के साथ कार्य करना चाहिए हमें मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दूसरों की संकट में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए l यह हमारी आपकी सभी समाज की जिम्मेदारी है जिस कार्य को मैंने उचित समझा और उसे मैंने किया है..!

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img