Monday, May 20, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशवाराणसीkvc कार्ड से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श सहित दवाइयों पर मिलेगा डिस्काउंट

kvc कार्ड से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श सहित दवाइयों पर मिलेगा डिस्काउंट

कायस्थ वर्चुअल कार्ड से कायस्थों को मिलेंगी ढेरों सुविधाएं होगी पैसे की बचत

वाराणसी । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कायस्थ समाज के लोगों को कायस्थ वर्चुअल कार्ड (केवीसी) दिया जाएगा जिसकी मदद से पार्टनर चिकित्सालयों में फ्री चेकअप करा सकते है साथ ही kvc कार्ड धारक को दवाइयों पर भी 25 फीसदी तक डिस्काउंट दिया मिलेगा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही इस कार्ड को कायस्थ भाइयों में वितरित किया जाएगा जिसके अनेक लाभ है । kvc कार्ड धारक को सहयोगी निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा। और दवाइयों की खरीद पर 25 परसेंट तक छूट मिलेगी। इसके अलावा पार्टनर आउटलेट्स पर खपडों और ग्रोसरी की खरीददारी करने पर भी डिस्काउंट मिलेगा । अभिषेक ने बताया कि कायस्थ समाज को एक सूत्र में पिरोने से उद्देश्य से इस कार्ड की शुरुआत की जा रही है । कायस्थ समाज के लोग इस कार्ड की मदद से पैसों की बचत कर कर सकेंगे । साथ हीं एक कायस्थ दूसरे जरूरतमंद कायस्थ की मदद भी कर सकेगा इसी उद्देश्य से हर महीने के किसी एक रविवार को केवीसी कार्ड धारकों की मासिक बैठक किसी लॉन या होटल में होगी। जहाँ डिनर टेबल पर बैठ कर बिजनेस डील होगी । कायस्थ समाज के बेरोजगर लोगों को इस मीटिंग में रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा बस उनको आपने केवीसी कार्ड के साथ मीटिंग में शमिल होना होगा । वाराणसी में सफल होने के बाद पूरे प्रदेश में कायस्थ बंधुओं को यह कार्ड दिया जायेगा ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img