Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशप्रयागराजप्रयागराज मेला प्राधिकरण गंगा स्वच्छता कोरोना के प्रति जोरदार अभियान

प्रयागराज मेला प्राधिकरण गंगा स्वच्छता कोरोना के प्रति जोरदार अभियान

जनसागर टुडे संवाददाता

प्रयागराज : मंगलवार कोरोना जैसे महामारी लाकडाउन के बाद भी संगम छेत्र मे श्रद्धालुओं के बाहर से आने का संगम मे डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है श्रद्धा भक्ती के आगे कोरोना का कोई असर नहीं ऐसे स्थिति को देखते हुये डा0 रविन्द्र कुमार त्यागी चिकित्सा अधिकारी नोडल पूरे संगम छेत्र के घाट को स्वच्छता के साथ लोगों को जागरूक करने आसपास साफ सफाई की ईस कोरोना जैसे महामारी को देखते हुये किसी भक्त को कोई असुविधा न हो वहाँ के तिर्थपुरोहितो के स्थानो पर आसपास सेनेटाईजेशन कराना और लोगों को मास्क लगाने के लिये जागरूक करना कही भी गन्दगी नजर आने पर सफाई कर्मी द्वारा तूरन्त उठाने साथ जगह-जगह पर चूना छिड़काव जिससे किसी भी प्रकार संक्रमण न फैलने पाये वही मेला प्राधिकरण के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने संवाददाता हिमांशु यादव से बात करते हुए बताया कि रोज गंगा स्वच्छता कोरोना लिखे स्लोगन मास्क परिधान पहनकर लोगों को स्वच्छता के प्रति और गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले जिससे हमारी राष्ट्रीय नदी गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे और हम सब को दो बूँद अम्रित जल प्रदान करती रहे जागरूक के साथ दुकानजी लोगों को दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के लिये घूम घूम कर जागरूक करतें हैं और जो मास्क नहीं लगाया उन्हे मास्क विवरण करतें हुयें कहते मास्क अवश्य लगाये संगम छेत्र मे लोगो को पालिथिन न इस्तेमाल करने के लोगों को और कोई खाने पिने की चिज को खाने के बाद बचे हुए सामग्री को जगह-जगह पर रखे डस्टबिन में डाले जिससे पूरा छेत्र साफ स्वच्छ बना रहे वही मेला प्राधिकरण की अलग-अलग अपनी टिम के साथ जो पाजिटिव मरीज उसके घर के अन्दर तक हैण्ड मशीन द्वारा सेनेटाईजेशन कराना घूम घूम कर जिसमे जिम्मेदारी से अपने कार्य को अंजाम देने वाले मुकेश श्रीवास्तव बिनोद कुमार रवि शकर पाण्डेय कमला शंकर बिन्द रोहित पान्डेय रमेश कुमार मिथलेश कुमार राघवेन्द्र राय राम प्रकाश सिंह प्रदिप मिश्रा संजय सिंह प्रविन कुमार संगम सिह के अलावा अनेको स्वयसेवक अपनी डियूटी निभा रहे है

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img