Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनरितेश पांडे का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ गाना जादो बबुआन अउरी...

रितेश पांडे का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ गाना जादो बबुआन अउरी पंडित जी हुआ रिलीज

जनसागर टुडे

वाराणसी -वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सुपरस्टार रितेश पांडे का आपसी भाईचारा बनाये रखने वाला मैसेज फुल गाना “जादो बबुआन अउरी पंडित जी” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। रितेश पांडे के मधुर शैली में गाये हुए इस सांग को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को महज कुछ घंटों में ही लाखों की तादाद में व्यूज मिले हैं। गीतकार जेडी बहादुर, मुन्ना मोहित के लिखे इस गीत को संगीतकार मुन्ना मोहित ने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है। परिकल्पना छोटन पांडे ने किया है। गौरतलब है कि रितेश पांडे ने यह लोकगीत अपने खास अंदाज में गाया है। इसका ऑडियो सांग कमाल का बना है। यह गीत उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों द्वारा खूब सुना जा रहा है। इस गीत से श्रोताओं और समाज में आपसी भाईचारा बनाये रखने का संदेश भी दिया गया है। रितेश पांडेय अपने लोक गीतों की वजह से चर्चा में तो रहते ही हैं। इस गाने को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने फैंस एवं श्रोताओं को अपना प्यार, आशीर्वाद देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img