Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनअरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म कल्लू कृष्णन का फर्स्ट लुक लांच

अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म कल्लू कृष्णन का फर्स्ट लुक लांच

 जनसागर टुडे
वाराणसी -भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू की बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्लू कृष्णन का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है। कल्लू के फैन्स को यह फर्स्ट लुक बेहद पसंद आया है और इसे वे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। महंथराज फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म कल्लू कृष्णन के निर्माता सूर्यभान राय है। सह निर्माता राकेश मिश्रा हैं। फिल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक रंजीत पटेल ने। फिल्म की पहली झलक के पोस्टर में कल्लू कृष्ण जी के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। कृष्णा की तरह हवा में उड़ते नजर आ रहे कल्लू का लूक इस फिल्म में बेहद ख़ास है जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।फिल्म के लेखक सूर्यभान राय हैं, पटकथा व संवाद रंजीत पटेल ने लिखा है। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा बसही और गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी एवं सूर्यभान राय हैं। डीओपी डी के शर्मा हैं। मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला नागेंद्र दूबे, संकलन नकुल के प्रसाद का है। कार्यकारी निर्माता विशाल सिंह हैं। उल्लेखनीय है कि अरविन्द अकेला कल्लू जिस तरह अपनी इस फिल्म के फर्स्ट लुक में जादू दिखाते नजर आ रहे हैं, उम्मीद है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो उस समय भी उनकी फिल्म इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अपना मैजिक दिखाएगी। इस फिल्म में मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, प्रीति ध्यानी, सोनी, उमेश सिंह, विनोद मिश्रा, वैभव राय, सुनील दत्त पाण्डेय और रूपा सिंह आदि हैं। फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की जोड़ी और केमिस्ट्री कमाल दिखाने वाली है। अरविन्द अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्म कल्लू कृष्णन का फर्स्ट लुक बेहद इंप्रेसिव और यूनिक लग रहा है। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म एक अलग सा करिश्मा करने को तैयार है।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img