Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनकंगना रनौत ने किया अपनी नई भाभी का स्वागत

कंगना रनौत ने किया अपनी नई भाभी का स्वागत

कंगना के कजिन भाई की शादी हुई है जिसकी तस्वीरें उन्होने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उनके घर में दुल्हन बनकर उनकी भाभी आ गई हैं लेकिन उनकी भाभी का घर सूना हो गया है जिसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट की है.|

बॉलीवुड की क्वीन माने जाने वाली कंगना रनौत के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. बुधवार को उनके घर में एक नए सदस्य का वेलकम किया गया. दरअसल कंगना के कजिन भाई की शादी हुई है जिसकी तस्वीरें उन्होने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. उनके घर में भाभी दुल्हन बनकर आ गई हैं लेकिन उनकी भाभी का घर सूना हो गया है. इसका दर्द कंगना ने ट्विटर पर साझा किया है. इसके साथ ही उन्होने अपनी भाई का स्वागत करते हुए एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है.|

jst_news
jst_news

कंगना ने शादी का एक वीडियो भी शेयर किया है साथ ही कन्यादान और विदाई जैसी भावुक कर देने वाली रस्मों को लेकर कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं,” करण और अंजली को आशीर्वाद दें. आज हमारे घर बेटी आयी है, मगर जब मैं अंजली के माता-पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया. आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा. कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है.”|

कंगना ने कजिन भाई की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है. इन तस्वीरों में कंगना पेस्टल कलर के लहंगें में परी से कम नहीं लग रही हैं.

jst_news
jst_news

कुछ दिन पहले ही कंगना ने सगे भाई अक्षत की शादी की तैयारियों को लेकर भी एक पोस्ट किया थी. कंगना के भाई अक्षत नवंबर में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं जिसके लिए खूब जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. फिलहाल शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. बीते दिनों इसकी एक झलक कंगना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर शेयर की थी. इस तस्वीर में कंगना अपने भाई को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं.

हालांकि कंगना ने ये भी साफ किया है कि ये हल्दी की रस्म नहीं थी बल्कि बधाई की रस्म थी जो हिमाचल प्रदेश में शादी के दौरान निभाई जाने वाली एक खास रस्म हैं. उन्होने कैप्शन में लिखा था, “आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है, शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है. अक्षत की शादी नवंबर में है, आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे, इसलिए इसे बधाई कहते हैं.”

jst_news
jst_news

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img