Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडानोएडा में फैक्ट्री मालिक का खाता साइबर ठगों ने किया साफ

नोएडा में फैक्ट्री मालिक का खाता साइबर ठगों ने किया साफ

नोएडा।
जिले में साइबर ठगों का बोल बाला है हर दूसरे या तीसरे दिन सुनने को मिलता है कि फला क्षेत्र में साइबर ठगों ने चूना लगा दिया।इसी क्रम में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में एक फैक्टरी के मालिक को साइबर ठगों ने चूना लगा दिया है।जिसकी शिकायत फैक्टरी मालिक ने थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस की ओर से दी गई। बताते चले कि थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये निकाल लिए हैं।पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करके इसकी जांच की जा रही है।वही थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-10 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक मानव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 10-10 हजार करके नौ बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। राजेश सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि यह पैसा उनके एटीएम कार्ड से निकाला गया है, हालांकि एटीएम कार्ड स्वयं उनके पास है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस अधिकारी जानने की कोशिश में जुटे हैं कि आखिर ठगों ने खाते में सेंधमारी कैसे की है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img