Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनआशा से ब्रेकअप के बाद ऋत्विक इस सिंगर को कर रहे है...

आशा से ब्रेकअप के बाद ऋत्विक इस सिंगर को कर रहे है डेट….

ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी के ब्रेकअप के बाद ऋत्विक सिंगर मोनिका डोगरा को कर रहे है डेट.आशा और ऋत्विक को हमेशा से क्यूट कपल के तौर पे जाना जाता था दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे लेकिन पिछले १ साल से दोनों के बिच काफी अनबन होने लगी और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया वैसे आशा की इंस्टाग्राम के पोस्ट से कई बार यह लगता था की दोनों अलग होकर खुश है काफी साल डेट करने के बाद अब दोनों को अलग होता देख फैंस काफी हताश हो गए है और काफी बार कमेंट के ज़रिये भी दोनों को एक साथ रहने की गुज़ारिश भी करते है.नच बलिये ६ में आशा और ऋत्विक रहे थे विनर और उसी दौरान दोनों के रिलेशनशिप में होने का हुआ था खुलासा.

jst_news
jst_news

आशा नेगी करन वाही को डेट कर रही है ऐसी अफवा भी फैली थी लेकिन दोनों काफी अच्छे दोस्त है, वैसे ही ऋत्विक की सुरभि ज्योति से बॉन्डिंग देखकर भी लोगो को शक हुआ था की शायद ऋत्विक और सुरभि एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन यह लोग सब कॉमन दोस्त है और साथ में रहते और घूमते है, ऋत्विक और मोनिका भी काफी घूमते नज़र आते है.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img