Thursday, May 2, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमसमाचारडीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी

डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट जारी कर दी गई. लेकिन कई विषयों के दाखिले के लिए जनरल कटेगरी की सीटें फुल हो गई हैं. अर्थात इन पाठ्यक्रमों में अब केवल आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स ही दाखिला ले सकेंगें. ऐसा इस लिए है कि पहली कट ऑफ़ लिस्ट में ही कई कॉलेजों में अधिकाँश विषयों की 40 से 60 फीसदी सीटें भर गई थी ऐसे में आरक्षित कोटे की कुछ विषयों की सीटें ही बची हैं.|

jst_news
jst_news

दूसरी कट ऑफ में आरक्षित वर्ग को अधिक मौके

अधिकांश कॉलेजों में जनरल कैटेगरी की सीटें भर गई हैं और कई कॉलेजों में सीटों से अधिक एडमिशन हुआ है. कॉलेजों की 40 से 60 फीसदी सीटों पर दाखिला हो चुका है. ऐसे में कट ऑफ़ में बहुत कम ही अंतर करने का निर्णय लिया गया था. अब आरक्षित वर्ग की सीटें खाली हैं इस लिए इस वर्ग के स्टूडेंट्स को मौका अधिक है|

जल्द ही शुरू हो सकती है डीयू एसओएल की एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग को नए सत्र में एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है. इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय अगले सप्ताह से एसओएल में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करा सकता है. एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो.उमाशंकर पांडेय ने बताया कि स्टूडेंट्स काफी दिनों से एसओएल में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार था. वे लम्बे समय से एसओएल की हेल्पलाइन पर इससे जुड़े सवाल पूंछते थे. अब जब मंजूरी मिल गई है तो दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जा सकती है.|.

jst_news
jst_news

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img