Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमलाइफस्टाइलO ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा कम

O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा कम

कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए शोध और उनके खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में किए गए एक शोध के मुताबिक ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम बना रहता है। अगर ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग संक्रमण की चपेट में आ भी जाते हैं तो गंभीर परिणामों की आशंका कम हो जाती है।

Ogroup_jstnews
Ogroup_jstnews

प्रतिष्ठित पत्रिका ब्लड एडवांसेज में छपे एक शोध में यह दावा किया गया है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में बहुत कम आते हैं। शोधकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न डेनमार्क के टोर्बन बैरंगटन का कहना है कि उनके देश की स्थितियां अलग हैं।
शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 4.73 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की जांच की। इस अध्ययन में पाया गया कि जितने लोग कोरोना संक्रमित थे, उनमें ओ पॉजिटिव वाले काफी कम थे। संक्रमितों में ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी।

शोधकर्ता ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप के मध्य संक्रमण की दर में कोई खास अंतर नहीं ढूंढ पाए। शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर ए और एबी ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में आ जाते हैं तो उनको सांस लेने में काफी दिक्कत होती है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img