Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedबिग-बॉस के सिनियरस के बीच आई दरार...

बिग-बॉस के सिनियरस के बीच आई दरार…

बिग-बॉस के पिछले टास्क में कंटेस्टटं को काफी आग-बबुला होते और एक दुसरे को गाली देते देखा गया था आए दिन नए मुद्दों पर लड़ रहे कंटेस्टटं के अलावा इस बार सिद्धार्थ हो गए गुस्सा और हिना खान और गोहर खान के साथ हो गई लढ़ाई.सिद्धार्थ हमेशा से निक्की टंबोली का पक्ष रखते नज़र आए ओर यही कारण है की फिर ईस बार सिद्धार्थ ने सबके खिलाफ जाकर निक्की को किया पूरा स्पोट और इससे हिना और गोहर हुए गुस्सा और टास्क के बीच हुई लढ़ाई.

jst_news
jst_news

हर बहस में निक्‍की की गलतियों को भी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि सिद्धार्थ निक्‍की को सपोर्ट करते हैं। वह निक्‍की की गलतियों को भी सही बताते हैं और यह गलत है। टास्‍क के दौरान गौहर खान और हिना खान निक्‍की की हरकतों को गलत बता रही हैं, लेकिन सिद्धार्थ इन दोनों से भी भ‍िड़ जाते हैं और कहते हैं कि निक्‍की सही कर रही है।

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img