Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनथलाइवी के सेट से कंगना ने शेयर की तस्वीरें

थलाइवी के सेट से कंगना ने शेयर की तस्वीरें

अब उसी उत्साह को बढ़ाते हुए कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कंगना रनौत एकदम जयललिता जैसी ही दिखाई पड़ रही हैं. उनका मेक अप इस अंदाज में किया गया है कि वे एकदम पूर्व सीएम जयललिता जैसी दिखाई दे रही हैं

Kanganaa_jstnews
Kanganaa_jstnews

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म थलाइवी की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. फिल्म से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. तम‍िलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कंगना के रोल को लेकर काफी बज बना हुआ है. कंगना का ये अलग अंदाज सभी को उत्साहित कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी

जयललिता जैसी दिख रहीं कंगना

jayalalita_jstnews
jayalalita_jstnews

अब उसी उत्साह को बढ़ाते हुए कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कंगना रनौत एकदम जयललिता जैसी ही दिखाई पड़ रही हैं. उनका मेक अप इस अंदाज में किया गया है कि वे एकदम पूर्व सीएम जैसी दिखाई दे रही हैं. अपनी उन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना बताती है कि फिल्म की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. वे लिखती हैं- जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है. लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदलता है. पूरी टीम का शुक्रिया.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img