Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशवी एंड यू फिल्म्स की धनवान का भव्य मुहूर्त संपन्न

वी एंड यू फिल्म्स की धनवान का भव्य मुहूर्त संपन्न

जनसागर टुडे/ पिंटू दुबे
वाराणसी-
फिल्म निर्माता शम्भू वर्मा की वी एंड यू फिल्म्स बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म धनवान का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के संत कबीरदास जी की पावन धरती  खलीलाबाद के सोनी होटल में धूमधाम से किया गया। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म के नायक राघव पांडेय, नायिका पूनम दूबे, अभिनेता राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा सहित कई  कलाकार, फ़िल्म निर्माता शम्भू वर्मा, निर्देशक संजय श्रीवास्तव, लेखक शकील नियाजी, सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय इत्यादि फ़िल्म की पूरी टीम उपस्थित रही। मुहूर्त के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कई शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधक व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी मौजूद थे, उनका भोजपुरी सिनेमा के प्रति खास लगाव है। उन्होंने फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही महेंद्र यादव अमिताभ यादव दानिश खान रत्नेश मिश्रा बलराम यादव सौरभ सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष, राघवेन्द्र यादव, महेश वर्मा आदि गणमान्य हस्तियाँ मौजूद थीं। सभी महानुभावों ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की सफलता की कामना की।
उल्लेखनीय है कि राघव पांडेय, पूनम दूबे स्टारर भोजपुरी फिल्म धनवान की शूटिंग नौ अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद, संत कबीर नगर के खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है। यह फिल्म उच्च तकनीकी के साथ भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही है। यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। फिल्म के निर्माता शम्भू वर्मा हैं। निर्देशन की बागडोर टेक्निकल व जाने-माने फ़िल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं। फिल्म के लेखक शकील नियाजी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार श्याम देहाती ने। सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, मयंक श्रीवास्तव, मारधाड़ दिनेश यादव का है। कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार राघव पांडेय, पूनम दूबे, डॉ माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू आदि हैं।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता शम्भू वर्मा ने सवाल के जवाब में कहा कि हमारी फिल्म धनवान सामाजिक मुद्दो पर केंद्रित है, जोकि दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश भी देने का भी कार्य करेगी। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img