Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकाग्रेंसी नेता विक्रम सेठी ने कार्यकर्ताओं को टोपी एवं बैच लगाकर सम्मानित...

काग्रेंसी नेता विक्रम सेठी ने कार्यकर्ताओं को टोपी एवं बैच लगाकर सम्मानित किया

जन सागर टुडे /धीरेंद्र अवाना
नोएडा। नोएडा महानगर कांग्रेस सेवा दल की बैठक सेक्टर 74 में आयोजित की गई l सेवादल के उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि अध्यक्ष विक्रम सेठी  ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को टोपी एवं बैच लगाकर सम्मानित किया।बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याएं गिनाए।मध्यमवर्ग पूरी तरह से वर्तमान सरकार से निराश है lकई लोग जॉब जाने से एवं सैलरी कट होने से डिप्रेशन में आ गए हैं l नई नौकरियां निकल नहीं रही जो है वह भी जा रही है l बच्चों का भविष्य अंधकार में है, वह डिग्री लेकर ठोकर खा रहे हैं ,ना तो जॉब मिल रही है,और ना स्वव्यवसाय करने के लिए लोन मिल रहा है l बिजनेस का बुरा हाल हो गया है l उपयुक्त पात्रता होने के बाद भी बैंक लोन नहीं दे रहे हैं lभ्रष्टाचार चरम पर है l
शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि वह नोएडा एवं दिल्ली में अब तक अपनी संस्था बीजेएनएस के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे हैं, अब वह कांग्रेस से जुड़ गए हैं ,कांग्रेस राष्ट्रीय एवं जन-जन में बसी पुरानी पार्टी है l राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ने पर और व्यापक रूप से समाज की सेवा कर पाएंगे l कांग्रेस सेवा दल के माध्यम से लोगों की हर समस्या को बिना धार्मिक जातीय एवं क्षेत्रीय भेदभाव के उठाया जाएगा और समाज के हर वर्ग को कांग्रेस से जोड़ेंगे l बैठक में विक्रम सेठी शैलेंद्र वर्णवाल,चंदन कुमार, के के मिश्रा,अतुल श्रीवास्तव दया शंकर पांडे ,राहुल संस्कृत,हिरल कवलानी, विभूति सक्सेना, संजय त्रिपाठी,राहुल यादव, एसपी पांडे, दीपक शर्मा हैवर नैथनल, जे एस बेदी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img