Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRपार्षद ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास , विकास कार्य...

पार्षद ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास , विकास कार्य होता देख जनता बोली “थैंक्यू पार्षद जी”

जनसागर टुडे

साहिबाबाद – गाज़ियाबाद वार्ड 40 के ग्राम साहिबाबाद में मंगल वाली गली की जर्जर सड़क और टूटी नाली लोगो के लिए परेशानी बनती जा रही थी । जिसके बाद स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने इस प्रस्ताव को नगर निगम में पेश सड़क व निर्माण की मांग करी । पार्षद के प्रस्ताव को पास करते हुए नगर निगम ने इस कार्य को शुरू कराया , इस कार्य का शिलान्यास पार्षद हिमांशु चौधरी द्वारा किया । जिसमें इंटरलॉकिंग टाइल्स और आर.सी.सी नाले का निर्माण कार्य होगा , इस कार्य के शुरू होने के बाद स्थानीय निवासियों ने खुश नजर । स्थानीय निवासियों ने “थैंक्यू पार्षद जी” के नारे लगाए , इस निर्माण से गली में रहने वाले हज़ारो लोगो को लाभ मिलेगा । पार्षद ने कहा कि इस सड़क का निर्माण जनहित में काफी जरूरी था , क्योंकि ये यह सड़क ग्राम के अन्य प्रमुख सड़को को जोड़ता था । पार्षद ने कहा कि कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण इस सड़क के निर्माण में थोड़ी देरी हुई , लेकिन लंबे इंतेज़ार के बाद आखिर इसका निर्माण शुरू हो गया । इस सड़क निर्माण से यहां के स्थानीय निवासियों को काफी लाभ मिलेगा , न जलभराव की दिक्कत रहेगी और न ही पानी के बहाव में कोई समस्या आएगी । वही इस उद्घाटन में हरशरण शर्मा , लोकेंद्र चौधरी , कुमार पाल चौधरी ,   टेंपाल चौधरी , हरेंद्र चौधरी , लाला चौधरी , राजू वाल्मीकि , मनोज चौधरी , रोहित चौधरी , कुलदीप चौधरी , निक्की चौधरी , नितिन चौधरी , विशाल झा और सचिन राघव आदि उपस्थित रहे ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img