Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRविश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल के अभ्यास वर्ग की बैठक में संगठन के...

विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल के अभ्यास वर्ग की बैठक में संगठन के विस्तार एवं कुशल नेतृत्व पर

जन सागर टुडे

लोनी -जिला कार्यकारणी द्वारा मुरादनगर में लीलावती बाल गोपाल विद्यालय में एकदिवसिय अभ्यास वर्ग रखा गया जिस की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने की ! अभ्यास वर्ग की शुरुवात पंडित जय भोले ने तीन बार ॐ के उच्चारण के साथ एकात्मता मन्त्र एवम विजय महामंत्र के द्वारा कराई इस के पश्यात विभाग सयोजक नीरज मावी, जिला अध्यक्ष भोपाल कुलदीप ,नगर अध्यक्ष पवन कुमार और अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर अभ्यास वर्ग प्रारम्भ किया गया !उसके उपरांत जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की सनातन पद्धित के बारे में बताया उन्होंने सभी को ये स्पष्ट किया कि संगठन में हम सभी को जो महत्वपूर्ण दायित्त्व दिया गया है उस पर हमें किस प्रकार आगे बढ़ना हे सभी को अपनी जिमेदारी समझनी हे और मजबूती से कार्य करना है !अध्यक्ष भोपाल  ने सभी के साथ अपना नम्बर साझा करते हुए कहा कि ये केवल विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष का ही नहीं बल्कि आप के परिवार के सदस्य का नम्बर है कभी भी आपातकाल की स्थति में या किसी भी महत्वपूर्ण कार्य कर लिए आप 24 घण्टे कभी भी निस्कोंच फोन कर सकते हे जो संगठन रूपी पेड़ हम सभी ने मिल कर मोदी नगर व मुरादनगर में लगाया है उसे किस प्रकार बढ़ाना है ये हमारे लिए चिंता का विषय है इस के पश्यात जिला मंत्री पंडित जय भोले जी ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के सभी उद्देश्यो पर चर्चा की सभी कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिला अभ्यास वर्ग मे सम्मलित कार्यकरता जिला संयोजक हरदीप , जिला सुरक्षा प्रमुख अंशुल कुमार, जिला विद्यार्थी प्रमुख अनुराग कुमार,मोदीनगर नगर अध्यक्ष अजय चौधरी ,मुरादनगर अध्यक्ष पवन सहरावत गुरुदत्त जोगिंदर , अंकित , एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थति रहे !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img