जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह- आजमगढ़ जिला के तरवां ब्लॉक् मेहनाजपुर थाना स्थित जियापुर नारायनपुर मे विशाल दंगल आयोजन गांव में 100 वर्षो की कुश्ती परम्परा सम्पन्न हुई | जिसमें कुल 30 पहलवान शामिल हुए।
क्षेत्र के बीसो हजार लोग शामिल हुए।निर्णायक हरिशंकर के साथ कुश्ती प्रिंस पहलवान करमपुर ने विकास तियरा को कुश्ती सिकन्दर करमपुर ने संतोष वाराणसी को हराया ,आकाश पहलवान तियारा व शुभम पहलवान करमपुर मे 500 के पुरस्कार पर शुभम पहलवान ने बाजी मारा, संतोष पहलवान करमपुर व शिवम् पहलवान आजमगढ़ के 1000 पुरस्कार पर शिवम् पहलवान आजमगढ़ ने बाजी मारा, हरिवंश पहलवान आजमगढ़ व अनिल पहलवान करमपुर मे 2000 हजार के इनाम मे बराबरी का उत्तर आया, राजेश काला महाराष्ट्र ने रोशन यादव मध्यप्रदेश को हराया,लड़कियों की कुश्ती में अंशु यादव करमपुर व 2000 का पुरस्कार रहा जिसमे अंशु यादव करमपुर ने जीत हांसिल किया | वही शिवांगी पहलवान नंदी नगर गोण्डा चैम्पीयन गोरखपुर व गुड़िया पहलवान कानपुर सेन्ट्रल के बिच 50,000 के पुरस्कार पर मुकाबला हुआ जिसमे शिवांगी पहलवान ने जीत हासिल किया साथ ही शिवांगी को एक बम्पर प्राइज का कम्बल व दूसरे नंबर पर आयी गुड़िया को मिक्सर इनाम के तौर पर अलग से दिया गया उसके बाद सुनील पहलवान जौनपुर व अभिशेख पहलवान काली के मुकाबला हुआ जिनका पुरस्कार 75000 से सुरु हुआ लेकिन उनके दंगल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया तो उनका पुरस्कार एक लाख कर दिया गया मुकाबला और रोमांचक हुआ तो खेल मे 2 मिनट बढ़ा कर उनका पुरस्कार 1,25000 कर दिया गया लेकिन दिनों पहलवानो मे बराबरी का मुकाबला हुआ | वही सबसे शानदार कुश्ती लकी थापा ने विक्की पहलवान पंजाब को हरा दिया।लकी पहलवान ने अपने नेपाली भाषा मे सबका अभिवादन किया।और डांस करते हुए कुश्ती लड़ते हुए लोगो का खूब मनोरंजन किया।तरवां जिला पंचायत सदस्य के डी राम,,प्रेम कुमार सिंह डब्बू,प्यारे सिंह,बृजेश सिंह गुड्डू,,महेष मद्धेसीया,कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरन सिंह ,लखनऊ के ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पप्पू पूरे दिन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति बनाये रहे






