मासूम के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, डरी-सहमी बच्ची ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती
–पीड़ित मासूम की बुआ ने कोतवाली पहुंचकर दर्ज करवाई नामजद रिपोर्ट
-मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी – संजेश कुमार
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक पर मासूम को गलत तरीके से छूना और बार-बार अनुचित हरकत करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले भी मासूम के साथ कई बार इस प्रकार की हरकत कर चुका है। जब आज मासूम बच्ची ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार शिकायतकर्ता की भतीजी जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है वह मासूम गांव के ही एक युवक की गंदी नज़र का शिकार बन रही थी। आरोप है कि उक्त युवक जो मासूम के घर के पास एक घर में नौकर का कार्य करता है वह कई बार बच्ची के साथ गलत हरकत कर चुका है। शुक्रवार को मासूम बच्ची ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को आपबीती सुना दी। जिसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। पीड़ित मासूम की बुआ ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने साहस व मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कहा है कि आरोपी द्वारा इस तरह की हरकतें तीन से चार बार की जा चुकी हैं। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।
वर्जन
——————–
तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
संजेश कुमार
कोतवाली प्रभारी






